21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जेएनसी ऑफिस में धरना पर बैठे कांग्रेसी, लगाया यह आरोप

Jamshedpur News : झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के बावजूद जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है.

अधिकारी के नहीं मिलने पर जमीन पर बैठे जिलाध्यक्ष, मान मनौव्वल पर हुई वार्ता

Jamshedpur News :

झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के बावजूद जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. यह आरोप बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) पर लगाया. इसको लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जेएनएसी कार्यालय में हंगामा भी किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से मिलने जेएनएसी कार्यालय पहुंचा. वहां उन्हें बताया गया कि साहब मीटिंग में व्यस्त हैं और मुलाकात संभव नहीं है. इससे नाराज होकर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे सहित प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उप नगर आयुक्त के कक्ष के समक्ष जमीन पर धरना पर बैठ गये. इसकी जानकारी मिलते ही उप नगर आयुक्त प्रतिनिधिमंडल के समक्ष आ गये. कहा कि आप लोग यहां क्यों बैठ गये, मैं आवश्यक कार्य कर रहा था. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को कार्यालय कक्ष के अंदर चलने को कहा. इस पर आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जनता बाढ़, जलजमाव, कचरे और नालियों की समस्या से त्रस्त है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से हालात बदतर होते जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

इन इलाकों की समस्याओं से उप नगर आयुक्त को कराया अवगत

प्रतिनिधिमंडल ने बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, भुइयांडीह, शास्त्री नगर, ग्रीन पार्क, मानगो, बैकुंठ नगर, दाईगुट्टू, झगड़ू बगान, वर्मा माइंस, जेम्को व चुना भट्टा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव, गंदगी, कीचड़, और नालियों की सफाई की समस्याएं विस्तार से रखीं. उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर व दवा छिड़काव की मांग भी की. कहा कि झगड़ू बगान से होकर गुजरने वाली नाला का गंदा पानी हर बरसात में 200 से 300 घरों में घुस जाता है. उप नगर आयुक्त ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा जायेगा और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

दुबे ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी. इस अवसर पर सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत सिंह जस्सी, अशोक सिंह, देबु चटर्जी, धर्मा राव, गुरदीप सिंह, नलिनी सिन्हा, विनोद यादव, सुनीता मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel