Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मिला.इस दौरान अधिकारियों को बताया गया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 प्रखंडों के 112 के करीब जलमीनार एवं नल हैं, जो वर्तमान में खराब हैं या मरम्मत नहीं होने पर उपयोग में नही हैं. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा जो भी संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) को जलमीनार का कार्य दिया जाता है. उन्हें ही पांच वर्ष तक जलमीनार का रखरखाव करना होता है, जबकि संवेदक पर विभाग द्वारा कोई जवाबदेही नहीं ली जाती है. जिले के पटमदा, बोडाम, पोटका, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुडाबांदा, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व जमशेदपुर प्रखंड में जलमीनार अधिष्ठापित की गयी हैं, जहां अधिकांश जलमीनार, खासकर सोलर सिस्टम की जलमीनार भी खराब है. पदाधिकारी ने अविलंब संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.मौके पर बताया गया कि इस विषय को लेकर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को खराब जलमीनार के तथ्यों से अवगत करायेगा. जिलाध्यक्ष ने उन सभी पार्टी के प्रखंड, मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने खराब जलमीनारों की सूची और फोटो जिला कांग्रेस कार्यालय को उपलब्ध कराया है. जिसे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता तक पहुंचाया गया है. इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, खगेनचन्द्र महतो, सुरेश धारी, लखिंदर करुवा, नलिनी सिन्हा, राजा ओझा, आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, नारायण डे, रंजन सिंह, रंजीत सिंह, सुशील घोष, सरत चंद्र महतो सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है