Jamshedpur news.
देश के संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए शेन इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष सभा आयोजित की गयी. छात्रों ने डॉ आंबेडकर की जीवनी पर आधारित भाषण प्रस्तुत किये. साथ ही छात्रों द्वारा एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की झलक पेश की गयी. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ केया अदक ने अपने संबोधन में कहा कि किसी को महान और प्रभावशाली परिवारों में जन्म लेकर ही सफलता मिले, यह जरूरी नहीं है, बल्कि कड़ी मेहनत और जिम्मेदारियां लेने से कोई भी महान बन सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है