ट्रस्टी रंजीत सिंह पर चोरी-छिपे वोटर लिस्ट लगाने का आरोप
हावड़ा ब्रिज एरिया के 256 नये वोटर जुड़े
Jamshedpur News :
साकची गुरुद्वारा चुनाव की प्रक्रिया का विवाद अभी थमा नहीं था कि अब टुइलाडुंगरी श्री कलगीधर गुरुद्वारा कमेटी में बुधवार की देर शाम लगायी वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा हो गया. नयी वोटर लिस्ट में टुइलाडुंगरी के बाहर के 256 लोगों को नया मतदाता बनाया गया है. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार जसवंत सिंह भोमा और जसबीर सिंह पदरी ने कहा कि ऐसे लोगों को नया मतदाता-सदस्य बनाया गया है, जिन्होंने पिछले दस साल में कभी टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में माथा भी नहीं टेका होगा. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के ट्रस्टी सरदार रंजीत सिंह पर चोरी-छिपे गुरुद्वारा साहिब के नोटिस बोर्ड पर वोटर लिस्ट लगाने का आरोप संगत ने लगाया है. संगत ने शाम से गुरुद्वारा परिसर पहुंच कर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया. नयी लिस्ट के मुताबिक टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के मतदाताओं की संख्या अब 705 बतायी जा रही है. इसमें ए ब्लॉक में 90, बी ब्लॉक में 135, हावड़ा ब्रिज एरिया में 256, बजरंग नगर में 59, हिंदू बस्ती में 65, मार्केट एरिया में 70, न्यू डेवलपमेंट एरिया में 16, गाढ़ाबासा में 11 और केबल टाउन में तीन मतदाता-सदस्यों के नाम दर्शाये गये हैं.इस दौरान वहां मुख्य रूप से संयुक्त उम्मीदवार रंजीत सिंह, जसवंत सिंह भोमा, दिलबाग सिंह पिंटू, पूर्व प्रधान मास्टर सविंदर सिंह, तरसेम सिंह, दर्शन सिंह, रंजीत सिंह, जगतार सिंह, जसबीर सिंह पदरी, बलकार सिंह व अन्य 25 लोगों ने ट्रस्टी के खिलाफ नारेबाजी की. सीजीपीसी के एक वरीय पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र-मतदाता को लेकर सभी कमेटियों को अपनी स्थिति समझनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है