14 माह से चल रहा है चालकों का धरनाजमशेदपुर.
टाटा मोटर्स से उत्पादित चेसिस को देश के विभिन्न शहरों में ले जाने वाले चालकों ने शुक्रवार को डीसी को मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि 14 माह से चालक अपनी मांगों को लेकर कमिंस यार्ड गेट के समीप धरना दे रहे हैं. अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है. चालकों का इंश्योरेंस, बैंक के माध्यम से वेतन का भुगतान आदेश के बावजूद आज तक नहीं हुआ. चालकों की मांग है कि उन्हें सरकार से तय मजदूरी, बोनस, पीएफ, बैंक के माध्यम से वेतन का भुगतान और सभी चालकों का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस को लागू कराया जाये. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि 14 माह से चालक धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन और श्रम विभाग चुप्पी साधे हुए है. प्रतिनिधिमंडल में ज्ञान सागर प्रसाद, वीरेंद्र पाठक, उमेश प्रसाद, भगवान सिंह, निर्मल सिंह, धमेंद्र प्रसाद, रामचंद्र राव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है