Jamshedpur news.
पटमदा प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के नेता अभय सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में प्रखंड व अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बन गये हैं. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मंईयां योजना व म्यूटेशन के नाम पर सिर्फ वसूली-दलाली को प्रश्रय दिया जा रहा है. इसका हर स्तर पर भाजपा विरोध करेगी. जब इन सरकारी कार्यालयों से जनता को लाभ हीं होगा, कोई सुविधा नहीं मिलेगी, तो इनमें तालाबंदी से भी परहेज नहीं करेंगे. इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए मंगलवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गये. धरना का नेतृत्व अभय सिंह ने किया. भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश स्तर पर 264 प्रखंडों में एक साथ धरना-प्रदर्शन किया. अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा कि पटमदा प्रखंड के गांव में रोजगार का अभाव है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा, विधवा पेंशन नहीं मिल रहा, विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है. जिस मंईयां योजना के नाम पर हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता में आयी, सरकार बनते ही लाखों मंईयां को इस योजना से वंचित कर दिया गया है. प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र अंचल अधिकारी को सौंपकर म्यूटेशन के नाम पर जमीन की धांधली बंद करने, ग्रामीणों के साथ अत्याचार बंद करने आदि की मांग की. प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अंचल अधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार किया. प्रदर्शन में मंत्री पप्पू सिंह, प्रधान महतो, मंटू चरण दत्ता, प्रदीप मिश्रा, संदीप मिश्रा, कृपा सिंधु महतो, दिलीप महतो, रवींद्र सिंह, नरेश अग्रवाल, कन्हैया पुष्टि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है