Jamshedpur news.
खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के आदेशानुसार एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शामिल सभी पदाधिकारी ने जिले में चल रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की. इसके साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्रों एवं शहरी लेवल कार्यों को सेल्फ रिलायंस कर मूल्यांकन किया गया. वहीं अगले छह माह की कार्य योजना भी बनायी गयी. इसमें कहा गया कि सभी पदाधिकारी एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें. बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, शहरी लेखा पदाधिकारी, शहरी डाटा प्रबंधक, जिला अस्पताल प्रबंधक, साथ ही सभी शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे. पीएस इंडिया से डॉ खुशबू ने पिछले छह राउंड का स्कोर साझा की. साथ ही कार्य योजना बनाने में भी सहयोग प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है