Crime News Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर से सटे जुगसलाई के शिव घाट में शुक्रवार को 200 रुपए के लिए गोली चल गयी है थी. ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. युवकों ने इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना अंजाम दिया था. फायरिंग के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. वीडियो में 12 से 15 हमलावर दिख रहे हैं.
रमजान ने अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया जान से मारने की नीयत से फायरिंग का केस
जुगसलाई निवासी मो रमजान ने जुगसलाई थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रमजान ने पुलिस को बताया कि 3 महीने पहले एक युवक ने साकची में वाहन पर नंबर प्लेट लगाने के लिए 600 रुपए में काम कराया था. काम कराने के बाद उसने केवल 400 रुपए ही दिये. 200 रुपए बाकी थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गाली-गलौज और विवाद के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
रमजान ने शुक्रवार को जब रुपए मांगे, तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए उसे शिव घाट बुलाया. इसके बाद वह दोस्तों के साथ शिव घाट गया. वहां युवक ने अपने 12 से 15 दोस्तों को बुला लिया. वे लोग गाली-गलौज करने लगे. इसकी वजह से विवाद हो गया. विवाद होने पर युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने परसुडीह, बागबेड़ा और आदित्यपुर क्षेत्र में छापेमारी की है. 3 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें
हैदराबाद, रक्सौल, चर्लपल्ली, मालदा, सूरत और गोवा जाने वाली ट्रेनें रद्द, यहां देखें डेट
TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार
झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद कुमार का भी हुआ तबादला
झारखंड में शुरू हुआ वक्फ कानून का विरोध, पूर्व मंत्री ने कहा- बिल वापस लो, और बढ़ेगा आंदोलन