22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में एक वैज्ञानिक से 1.24 करोड़ की ठगी, साइबर अपराधियों ने ऐसे झांसा देकर लगाया चूना, बरतें ये सावधानी

Cyber Crime: झारखंड में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर यूसीआईएल के वैज्ञानिक से 1.24 करोड़ की साइबर ठगी की गयी है. वे कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में आ गए थे.

Cyber Crime: जमशेदपुर-झारखंड में एक वैज्ञानिक से करीब सवा करोड़ की साइबर ठगी की गयी है. शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देकर जादूगोड़ा यूसीआईएल के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक से 1.24 करोड़ रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कम समय में अधिक रुपए कमाने का दिया था लालच


जादूगोड़ा यूसीआईएल के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक को मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रुपए कमाने का एक लिंक आया. उसके बाद वे साइबर अपराधी के संपर्क में आ गए. साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देकर उन्हें अपने झांसे में ले लिया. उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तीन माह से रुपए लगाना शुरू किया था. शुरू में साइबर ठगों ने रुपए के बदले में उन्हें ज्यादा रुपए लौटाए. इससे वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसते चले गए. फिर उन्होंने एक-एक बार में 20-30 लाख रुपए की शेयर ट्रेडिंग करनी शुरू कर दी. ठग गिरोह ने ऐसा कर उनसे पांच-छह बार में 1.24 करोड़ रुपए ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिया.

साइबर थाने में प्राथमिकी का दिया है आवेदन


कुछ समय होने के बाद जब वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक ने रुपए वापस लेने के लिए संपर्क किया तो ठग गिरोह से संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने अपने स्तर से संपर्क करने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन साइबर अपराधियों के गिरोह में से किसी से संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद उन्होंने साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है.

क्या बरतें सावधानी?

  1. बिना जानकारी वाले लिंक को ओपन नहीं करें.
  2. आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करें.
  3. किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन आने पर उसके झांसे में नहीं आयें.
  4. गूगल से कोई भी कस्टमर केयर या टॉल फ्री नंबर निकाल कर कॉल करने से बचें.
  5. कम समय में ज्यादा रुपए कमाने वाले लिंक को टच न करें.
  6. अनजान लोगों का फ्रेंड रिक्वेस्ट को न अपनायें.
  7. अनजान एप, थर्ड पार्टी एप और बिना काम वाले सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें. फ्री वाला एप को इंस्टॉल न करें.
  8. ठगी होने पर सबसे पहले 1930 पर कॉल कर सूचना दर्ज करायें. उसके बाद थाने को लिखित आवेदन दें.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड और मलयेशिया से आई बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार, अर्थी को कंधा भी दिया

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel