जांच समिति के समक्ष तीन जून को स्कूल की तरफ से रखा जायेगा पक्ष
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह की व्यस्तता के कारण शुक्रवार को स्कूल के संबंध में होने वाली प्रशासनिक जांच चार दिनों के लिए टाल दी गयी है. जांच की अगली तारीख तीन जून तय की गयी है. जांच टीम के प्रमुख एडीसी भगीरथ प्रसाद ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने शुक्रवार को अपनी व्यस्तता बतायी थी, इसलिए जांच को स्थगित कर दी गयी है. तीन सदस्यीय जांच टीम में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय भी शामिल हैं. जांच टीम नौ बिंदुओं पर जांच कर रही है. इनमें से तीन-चार बिदुओं पर प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को एडीसी कार्यालय आकर जानकारी दे दी थी, जबकि अन्य बिंदुओं पर जांच अभी बाकी है. इनमें स्कूल की जमीन की सब लीज का तरीका, स्कूल भवन का नक्शा पास है या नहीं, अग्निशमन व्यवस्था, आपात स्थिति में बच्चों को निकालने की व्यवस्था, बच्चों के लिए बस सुविधा जैसे मामलों की जांच समिति स्कूल परिसर में जाकर करेगी. प्रारंभिक जांच के दौरान प्राचार्य की ओर से एक सहायक शिक्षिका को जवाब देने भेजा गया था, जिसे बिना अधिकार पत्र के उपस्थित होने पर समिति ने वापस लौटा दिया था. इसके बाद प्राचार्य स्वयं उपस्थित हुईं और कुछ सवालों के उत्तर दिये, साथ ही सोमवार को लिखित जवाब भी सौंपा. उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार कानून के उल्लंघन की शिकायत के बाद पूर्व उपायुक्त ने जांच समिति का गठन किया था. डीएसई कार्यालय द्वारा भेजी गयी 30 बीपीएल बच्चों की सूची पर कार्रवाई करते हुए स्कूल ने अब तक 28 बच्चों का नामांकन कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है