महिला और किसान सशक्तिकरण पर जोर
उपायुक्त ने जिला मुख्यालय पर जेएसएलपीएस एवं एफपीओ को लेकर पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Jamshedpur News :
जिला मुख्यालय में सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जेएसएलपीएस और एफपीओ की समीक्षा बैठक की. बैठक में महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाने के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने बैंकों की भूमिका को अहम बताते हुए एलडीओ को मुद्रा लोन की प्रक्रिया को सरल करने और कागजी त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया.उन्होंने डीपीएम जेएसएलपीएस को रिवॉल्विंग फंड के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही आरसेटी के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण को तेज़ी से पूरा करने की बात कही.
डीसी ने आजीविका और गैर-कृषिगत गतिविधियों से महिलाओं को जोड़ने की दिशा में पहल करने, पलाश मार्ट की संख्या बढ़ाने और सभी प्रखंडों में दीदी कैफे संचालित करने का निर्देश दिया.इसके अलावा, विशिष्ट उत्पादन की पहचान कर उनके लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया, जिसमें शहद, चावल से मुड़ी, टमाटर प्रोसेसिंग, मशरूम, मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन, बकरी पालन, बुक बाइंडिंग, टेलरिंग और लेमनग्रास आधारित उत्पादों पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में डीडीसी अनिकेत सचान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है