23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : डीसी साहब… घाघीडीह मौजा में जाली कागजात बनाकर बेची जा रही रैयती जमीन, विरोध पर दी जा रही धमकी

Jamshedpur News : जमशेदपुर अंचल अंतर्गत घाघीडीह मौजा के खाता नंबर-2 एवं खाता नंबर-50, थाना नंबर-1169 में अवैध तरीके से रैयती भूमि की खरीद-बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है.

डीसी ने मामले की जांच कर समाधान का दिया आश्वासन

झामुमो ने मामले की जांच कर रैयतदारों को न्याय व दोषियों के साथ सख्ती बरतने की मांग की

Jamshedpur News :

जमशेदपुर अंचल अंतर्गत घाघीडीह मौजा के खाता नंबर-2 एवं खाता नंबर-50, थाना नंबर-1169 में अवैध तरीके से रैयती भूमि की खरीद-बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्य संयोजक बाघराय मार्डी के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम डीसी कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. इस दौरान मामले की जानकारी डीसी को दी और जांच कर मूल खतियानधारी को जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की. मामले में डीसी ने जांच कराकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि रामेश्वर भूमिज, पिता-स्व. राजकिशोर भूमिज का वर्तमान पता-ग्राम-पटकिता, थाना-जादूगोड़ा व अंचल-मुसाबनी है. इनके पूर्वज घाघीडीह मौजा के निवासी थे. जमशेदपुर अंचल अंतर्गत के घाघीडीह मौजा के खाता नंबर-2 एवं प्लॉट नंबर-4928,4929, 4930, 4931, 4932 एवं 4545 कुल रकवा 2.48 एकड़ और खाता संख्या 50, प्लाॅट नंबर-4523 व 4524 कुल रकवा 0.58 डिसमिल जमीन उनकी रैयती भूमि है. उक्त भूमि का रैयतदार स्व. कौशल्या भूमिजानी, पति-छुटू भूमिज एक अंश तथा राजकिशाेर भूमिज, पिता-बुधू भूमिज एक अंश है. लेकिन करनडीह सरजमटोला निवासी दशरथ मुर्मू एवं माझीराम मुर्मू उक्त खतियानी जमीन को जाली कागजात बनाकर बेच रहा है. साथ ही वहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है. विरोध करने पर रैयतों को डराया -धमकाया जा रहा है. अंचल कार्यालय के कर्मियों द्वारा मौखिक रूप से रैयत के परिजनों से कहा गया कि उनके खाता में कोई जमीन नहीं बची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel