बुधवार को सोमायझोपड़ी समेत अन्य बस्तियों के लोगों ने बागबेड़ा थाना में जाकर लिखित शिकायत की
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमायझोपड़ी नीचे टोला में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को 2 जून की रात को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसको लेकर स्थानीय बस्तीवासियों में काफी आक्रोश है. बुधवार को झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में काफी संख्या में स्थानीय महिला व पुरुषों ने बागबेड़ा थाना जाकर लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.बस्तीवासियों का कहना था कि इसी वर्ष 23 मार्च को भी असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बागबेड़ा थानेदार से प्रतिमा स्थल के पास शाम में असामाजिक तत्वों का लगने वाले जमावड़ा को खत्म कराने की मांग की. कहा कि अगर प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है, तो बस्तीवासी अपने तरीके से असामाजिक तत्वों से निपटेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है