Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम के नये अस्पताल परिसर में बुधवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने 13 व 14 जुलाई को जिले में होने वाले राज्य सम्मेलन पर चर्चा की. सम्मेलन का आयोजन सिदगोड़ा टाउन हॉल में किया जायेगा. उसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. इसके साथ ही वेतन आयोग का गठन, आउटसोर्स कर्मचारियों का हो रहे शोषण तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को पांच वर्ष से पीएफ एवं बोनस नहीं दिया जा रहा है.इसपर भी महासंघ के लोगों ने चर्चा की. इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों को हो रही समस्या को लेकर जल्द ही महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्राचार्य व अस्पताल के अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग करेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जिला मंत्री महावीर महतो, जिला प्रमंडलीय मंत्री उदय झा, शंकर मिश्रा, अमरनाथ सिंह, विश्वनाथ मल्लिक, चंदन कुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है