Jamshedpur news.
समाज कल्याण समिति के बैनर तले परसुडीह-प्रमथनगर क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर परसुडीह क्षेत्र के प्रमथनगर और श्यामा प्रसाद स्कूल के बीच एक रेलवे अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि वृहत परसुडीह-प्रमथनगर क्षेत्र के करीब ढाई लाख आबादी जाम की समस्या से परेशान हैं. शहर से सटे होने के बावजूद परसुडीह-प्रमथनगर का पूरा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है. दरअसल इस क्षेत्र के लोग करनडीह एवं गोलपहाड़ी के रास्ते शहर की ओर जाते हैं, लेकिन उक्त दोनों जगहों पर भारी जाम की समस्या है. दोनों जगहों पर रेलवे फाटक भी है, जो हमेशा बंद ही रहता है. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कत होती है, इसलिए प्रमथनगर और श्यामा प्रसाद स्कूल के बीच एक रेलवे अंडरब्रिज बनने से क्षेत्र के लोगों को एक वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा. उपायुक्त ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह विवेकानंद मिलन संघ के अध्यक्ष-सुदिप्तो दे उर्फ राणा, शुभ्रशेखर मुखर्जी, तरुण होर, चंदन संतरा, असीत चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, राजेश राय, संजीव पात्र, बच्चू कर्मकार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है