Jamshedpur news.
बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने एवं अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से एक मांग पत्र सौंपा गया. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. जलापूर्ति योजना का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. वहीं क्षेत्र में लोग एक-एक बूंद पीने के पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं, इसलिए जलापूर्ति को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए सहयोग प्रदान करें. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हुआ. इस वजह से कॉलोनीवासी परेशान हैं. मांग पत्र में आगे कहा गया है कि बागबेड़ा, कीताडीह, हरहरगुट्टू एवं परसुडीह क्षेत्र अब ग्रामीण क्षेत्र नहीं कहा जा सकता है, इसलिए उक्त बस्तियों को नगर परिषद बनाया जाये या जुगसलाई नगरपालिका में शामिल किया जाये. बाबूलाल मरांडी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले का उचित मंच पर ले जाने का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में सुबोध झा, विनोद राम, पवित्रा पांडे, राजेश पांडे, रितु सिंह, मनोज कुमार, अशोक शर्मा, दीपक दांगी समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है