Jamshedpur news.
शहर में तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उपाधीक्षक सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला, जिला आरसीएच पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए लू लगने की आशंका बढ़ गयी है. इस परिस्थिति में डायलिया, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. संस्थाओं में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पीने का पानी सहित अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. मलेरिया ग्रसित क्षेत्रों में समय -समय पर मेडिकल टीम भेजकर रोगियों की जांच तथा इलाज करने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है