Jamshedpur news.
मानगो स्थित सुवर्णरेखा भवन के सामने शुक्रवार को विवादित आदिवासी श्मशान भूमि का सीमांकन अंचल कार्यालय द्वारा किया गया. जमीन का सीमांकन करने के लिए मानगो अंचल कार्यालय से सीआई गौतम प्रधान, अमीन सूरज सिंह, कर्मचारी प्रदीप कुमार व दुर्गाचरण टुडू पहुंचे थे. सीमांकन के दौरान सीमांकन में गुडरूबासा ग्रामसभा के ग्रामीण, रैयती जमीन का दावा करने वाले अजय गौड़ व स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे. अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू रंजीत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मानगो सुवर्णरेखा भवन के समीप विवादित आदिवासी श्मशान भूमि का सीमांकन किया गया है. इसका खाता संख्या 281, प्लॉट संख्या-2117 व 2118 है. अमीन द्वारा भूमि के वास्तविक स्वामित्व का सत्यापन करने के लिए यह सीमांकन किया गया है. दोनों पक्ष की उपस्थिति में जमीन का शांतिपूर्वक किया गया. संभवत: एक-दो दिन के अंदर अमीन द्वारा रिपोर्ट बनाकर दी जायेगी. इधर गुडरूबासा ग्रामसभा के लोगों का कहना है कि आदिवासी श्मशान भूमि सामुदायिक भूमि है. ग्रामसभा का मकसद किसी व्यक्ति विशेष को परेशान करना नहीं है, लेकिन सामुदायिक भूमि को बचाये रखना भी ग्रामसभा का ही काम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है