28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. सीएचओ ज्योति की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

घटना की जांच सीबीआइ से कराने, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य बीमा कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन

Jamshedpur news.

एमजीएम थाना अंतर्गत रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) ज्योति कुमारी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को राज्यभर से सीएचओ जमशेदपुर पहुंचीं. झारखंड कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले साकची आमबागान मैदान में जमा होकर वहां प्रदर्शन किया. उसके बाद एक रैली निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं. यहां उपायुक्त व एसएसपी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.एसोसिएशन के जनरल चीफ सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि ज्योति कुमारी की हत्या को लेकर पूरे राज्य के सीएचओ में भारी आक्रोश है. ऐसे में इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए, ताकि मामले का खुलासा हो सके. उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी सीएचओ डरी और सहमी हुईं हैं. सीएचओ ने बताया कि इसमें अधिकतर सीएचओ ग्रामीण क्षेत्रों में काम करती है. वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में कभी भी किसी प्रकार की घटना हो सकती है. इसे गंभीरता से लेते हुए सीएचओ ने उपायुक्त व एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है, ताकि वह निर्भिक होकर मरीजों की सेवा कर सके. वहीं सीएचओ ने कहा कि उन्हें न तो पीएफ और न ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है, अत: ये सुविधा भी उन्हें उपलब्ध करायी जाये. इसके साथ ही सीएचओ ने ज्योति कुमारी की हत्यारे को फांसी देने की मांग की, ताकि दोबारा इस तरह की घटना करने की हिम्मत किसी को नहीं हो. इस दौरान पूरे राज्य से कई सीएचओ शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel