Jamshedpur news.
रूहीडीह (जुगसलाई) स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित सीएचओ ज्योति कुमारी पर बीते शुक्रवार को अस्पताल परिसर में जानलेवा हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल ज्योति को पहले टीएमएच, फिर रांची मेडिका अस्पताल रेफर किया गया.इस घटना के विरोध में जिले के 124 सीएचओ ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की. सीएचओ संघ की अध्यक्ष हीरा मुर्मू ने कहा कि जब तक दोषी गिरफ़्तार नहीं होते और सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने ज्योति कुमारी के इलाज का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन करने, सभी सीएचओ को सुरक्षा देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा, जिसकी प्रतियां स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त, एसडीओ, राज्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी गयी.सीएचओ ने बताया कि जिले के कई हेल्थ सेंटर में एएनएम व एमपीडब्ल्यू की ड्यूटी नहीं होती, जिससे सीएचओ को अकेले काम करना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा खतरे में रहती है. इस संदर्भ में मांग की गई कि कोई भी सीएचओ अकेले ड्यूटी न करे और सभी कर्मियों को ड्यूटी पर रहना अनिवार्य किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है