Jamshedpur News :
बरसात के मौसम में डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. 15 जून से 15 नवंबर तक जिलेभर में डेंगू सर्च अभियान चलाया जायेगा. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मित्रा ने बताया कि इस अभियान के लिए 13 स्वास्थ्य कर्मियों की एक विशेष टीम और 14 दैनिक कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं. ये टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच करेंगी और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करेंगी. यदि किसी घर में पहली बार लार्वा मिलता है, तो चेतावनी दी जायेगी, लेकिन दोबारा पाये जाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. अभियान की शुरुआत बारिश की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर पहले भी की जा सकती है. फॉगिंग के लिए जुस्को, जेएनएसी और एमएनएसी का सहयोग लिया जायेगा. मई माह में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताये गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है