Jamshedpur news.
स्वदेशी जागरण मंच महानगर द्वारा रविवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में एक दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन का उद्घाटन देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सह शोध संस्थान के निदेशक सीए धनपत राम अग्रवाल (कोलकाता) द्वारा किया जायेगा. चार सत्रों में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन साढ़े 10 बजे से होगा, जबकि निबंधन की प्रक्रिया साढ़े नौ बजे से आरंभ कर दी जायेगी. सम्मेलन में महानगर से 300 प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. उक्ताशय से संबंधित जानकारी स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. सम्मेलन में मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, प्रांत के प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, प्रांतीय युवा प्रमुख पंकज सिंह, प्रांत के चिकित्सा प्रमुख डॉ अनिल राय, महानगर संयोजक राजपति देवी, महानगर सह संयोजक मुकेश ठाकुर उपस्थित थे. जिला सम्मेलन में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक धनपत राम अग्रवाल भारत के वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और समृद्ध भारत की परिकल्पना पर अपने विचार रखेंगे. दूसरे सत्र में स्वदेशी, सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान विषय पर स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणीग्रही (गुवाहाटी), पर्यावरण के विषय पर मंच से अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख बंदे शंकर सिंह, ‘‘स्वावलंबन’’ के विषय पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह का सतत विकास पर अपने विचार रखेंगे. संवाददाता सम्मेलन में विकास जयसवाल, कंचन सिंह, देव कुमार, घनश्याम दास, आदर्श कुमार, मुकेश कुमार, टीवीआर राजू भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है