प्रखंड पर्यवेक्षकों ने संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत समिति, बूथ समिति और बीएलए-2 के गठन का दिया सुझाव
Jamshedpur News :
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की. बैठक में बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) के चयन को लेकर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को बीएलए-2 के रूप में नियुक्त किया जायेगा. इस प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने के लिए दो बैठकें निर्धारित की गयी है-पहली बैठक गुरुवार को बिष्टुपुर में दिन के 11:30 बजे और दूसरी शनिवार को दिन के 11:30 बजे धालभूमगढ़ में होगी. बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षकों ने संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत समिति, बूथ समिति और बीएलए-2 के गठन का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. बैठक में साकची से राकेश तिवारी, पटमदा से खगेनचंद्र महतो, मानगो से ब्रजेंद्र तिवारी, जमशेदपुर ग्रामीण से अखिलेश सिंह यादव, चाकुलिया से केके शुक्ल, घाटशिला से प्रिंस सिंह, डुमरिया से गुलाम सरबर और पोटका से विजय यादव उपस्थित थे. बैठक का संचालन संजय सिंह आज़ाद ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है