23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिज्नीलैंड मेला में पार्किंग शुल्क हुआ महंगा, दुकानदारों के लिए भी आयी नयी आफत

Disneyland Fair : साकची आमबगान में चल रहे डिज्नीलैंड मेला में अब लोगों से अधिक पाकिंग शुल्क वसूला जायेगा. इसके अलावा मेला में पहली बार मेला के दुकानदारों से गार्बेज शुल्क भी वसूला जायेगा. डिज्नीलैंड मेला 16 अप्रैल से शुरू हुआ है. इस वर्ष यह मेला 30 जून तक चलेगा.

Disneyland Fair : जमशेदपुर जिले के साकची आमबगान में चल रहे डिज्नीलैंड मेला में अब लोगों से अधिक पाकिंग शुल्क वसूला जायेगा. इसके अलावा मेला में पहली बार मेला के दुकानदारों से गार्बेज शुल्क भी वसूला जायेगा. पार्किंग शुल्क में वृद्धि और दुकानदारों से गार्बेज शुल्क वसूलने का निर्णय जमशेदपुर अक्षेस (जेएनसी) ने लिया है.

मेले में नया पार्किंग शुल्क

पार्किंग शुल्क में हुई बढ़ोतरी के बाद अब शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक दोपहिया वाहनों से 15 रुपए और चारपहिया वाहनों से 30 रुपए वसूला जायेगा. इसके अलावा मेला परिसर के आसपास फास्ट फूड और अन्य दुकानदारों से गार्बेज शुल्क के रूप में 80 रुपए वसूला जायेगा. पिछले वर्ष दो घंटे पार्किंग के लिए दोपहिया वाहन चालकों से 10 रुपए और चारपहिया वाहन चालकों से 20 रुपए वसूला जाता था. दो घंटे से अधिक रुकने पर प्रति दो घंटे के लिए दोपहिया वाहन चालकों से 2 रुपए और चारपहिया वाहन चालकों से 5 रुपए अतिरिक्त लिया जाता था. वाहन पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

30 जून तक चलेगा डिज्नीलैंड मेला

जिले के साकची आमबगान में डिज्नीलैंड मेला 16 अप्रैल से शुरू हुआ है. इस वर्ष यह मेला 30 जून तक चलेगा. मेले में कई तरह के अनोखे, आकर्षक और रोमांचक स्टॉल लगायें गयें हैं. इस मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए काफी सारी चीजें देखने को मिलेगी. मेले में आप तरह-तरह के झूले का आनंद लें सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची में देसी अंडे की आवक बंद, बॉयलर अंडा हुआ सस्ता, देखिये अंडे का ताजा भाव

‘अब दोबारा कश्मीर कभी नहीं जाएंगे’, पहलगाम की घटना को याद कर दहशत में है झारखंड का यह शख्स

रांची के कांटाटोली में कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, एक की मौत

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel