Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में अहमदाबाद यात्री विमान के हादसा में मृतकों को जिला कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया का यात्री विमान का हृदय विदारक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण भारी संख्या में भारतीय व ब्रिटेन के यात्रीगण, पूर्व मुख्य मंत्री गुजरात, एयर इंडिया के पायलट, स्टाफ एवं विमान टकराने वाले बिल्डिंग में रहने वाले लोग तथा विमान में सवार चिकित्सकों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया. जिलाध्यक्ष ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस दुखद घटना में मृत लोगों के परिवारजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें. मौके पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, ऊषा सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, सुखदेव सिंह मल्ली, रजनीश सिंह, समंता कुमार, अपर्णा गुहा, रीता शर्मा, राजकुमार वर्मा, बिरेंद्र पाण्डेय, सतीश कुमार, संध्या ठाकुर, मुन्ना मिश्र, राजा ओझा, अनन्त लाल, सन्नी सिंह, निखिल कुमार, सुनीता तिर्की, संजय सिंह आजाद शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है