Jamshedpur News :
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से सोमवार को रांची स्थित उनके आवास पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव अमित श्रीवास्तव गुड्डू ने शिष्टाचार मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष ने अमित श्रीवास्तव के सक्रियता की सराहना की. प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में चल रहे संगठन सृजन अभियान का जानकारी ली. इस विषय पर जिला सचिव ने बताया कि सभी प्रखंड एवं मंडल स्तर पर संगठन सृजन के तहत संगठन निर्माण के कार्य जिलाध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड संगठन प्रभारी के द्वारा कार्य संपन्न कर लिया गया है. जिलाध्यक्ष लगातार ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में बैठक एवं दौरा कर रहे हैं. जिला कांग्रेस कमिटी जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रही है. इससे आम जनता का कांग्रेस पार्टी के प्रति रुझान बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है