Jamshedpur news. आदित्यपुर.
लोजपा (रामविलास) की सरायकेला नगर व जिला समिति की समीक्षा बैठक कांड्रा रिसॉर्ट में जिलाध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव बंटी उपाध्याय, प्रदेश सचिव मनोज पासवान व प्रदेश सचिव सुमन शर्मा की उपस्थिति यह निर्णय लिया गया कि जिलाध्यक्ष 15 दिनों के अंदर में जिला कमेटी को बनाकर प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे. पार्टी ने सात हजार नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. बैठक में जन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने की रूपरेखा तैयार करने करने का निर्देश पार्टी के लोगों को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है