Jamshedpur news.
शहर में बारिश होते ही मानगो के देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी में स्थिति भयावह हो जाती है. अब डिमना रोड में फ्लाइओवर निर्माण के लिए पानी की निकासी के लिए लगाये गये पाइप में कचरा जमाव के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. मंगलवार को नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मानगो के देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उप नगर आयुक्त ने फ्लाई ओवर निर्माता कंपनी और संवेदक को यथाशीघ्र सफाई का कार्य कराने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. मालूम हो कि देशबंधु लाइन के बीच सड़क पर नाले के निर्माण में गड़बड़ी की वजह से नाले की सफाई सही ढंग से नहीं हो पाती है और नाला जाम रहने के कारण बरसात का पानी कूड़े- कचरे के साथ लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है. पिछले कई सालों से स्थानीय लोग जल जमाव की समस्या से परेशान हैं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आशुतोष राय, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, नीरज सिंह, संवेदक मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है