Jamshedpur News :
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से जयपुर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक अनुभव, शिक्षा व्यवस्था और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा हुई.डॉ गोस्वामी और वासुदेव देवनानी लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की छात्र राजनीति के समय से ही निकटता रही है. वासुदेव देवनानी पूर्व में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है