जमशेदपुर. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (झारखंड सरकार) और नाट्य संस्था पथ की ओर से 14 अप्रैल से चार मई तक 21 दिवसीय प्रस्तुति-परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला जीआरडी अपार्टमेंट बिष्टुपुर में लगेगी, जो नि:शुल्क होगी. इसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से प्रशिक्षित और नाट्य कला के विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे. कार्यशाला में अभिनय, बॉडी लैंग्वेज, संवाद संप्रेषण, अनुशासन, रंग-संगीत, रंग-सज्जा, निर्देशन, प्रस्तुति विन्यास, प्रस्तुति प्रक्रिया आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका मकसद रंगमंच के जरिये युवाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ना है. अंतिम दिन कार्यशाला में तैयार एक नाटक का मंचन किया जायेगा. इसके लिए पथ संस्था से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है