परसुडीह के पश्चिम हलुदबनी पंचायत भवन में मुखियाओं ने की बैठक
Jamshedpur News :
छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का संचालन कर रही एजेंसी के द्वारा पानी की सप्लाई बंद करने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को विभिन्न पंचायत के मुखियाओं ने पश्चिम हलुदबनी पंचायत भवन में एक बैठक की. बैठक में मुखियाओं ने कहा कि जब छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 21 पंचायत के लाभुक नियमित जल शुल्क जमा कर रहे हैं, तो फिर पानी की आपूर्ति क्यों बाधित की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जेमिनी इंटरप्राइजेज के माध्यम से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति को संचालित किया जा रहा है. इसलिए छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित सारा खर्च का व्यय विभाग द्वारा ही किया जायेगा. जब वर्ष 2027 में ग्राम जल स्वच्छता समिति को संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी, तब मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे. इसलिए वर्तमान में विभाग अविलंब ठेकेदार को उनका बकाया राशि दे, ताकि पानी की आपूर्ति बाधित नहीं हो. उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र की जनता उनसे सवाल-जवाब करना शुरू कर देते हैं और हंगामा मचाते हैं. मौके पर सुमन सिरका, पानो मुर्मू, सिनी सोरेन, अजीत भूमिज, सालगे सोरेन, सोनका सरदार, अरुणा एक्का समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है