जमशेदपुर. एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट ‘डूरंड कप’ के 134वें संस्करण की की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. इस साल पहली बार टूर्नामेंट के मुकाबले झारखंड सहित पांच राज्यों में खेले जायेंगे. झारखंड में जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में और रांची में मोरहाबादी स्टेडियम में मुकाबले खेले होंगे. यह रांची के लिए पहला अवसर है. जहां, डूरंड कप का आयोजन होगा. पिछले साल जमशेदपुर में इसका आयोजन हो चुका है. 23 अगस्त तक चलने वाली इस टूर्नामेंट का फिक्चसर अभी जारी नहीं हुआ. रांची और जमशेदपुर में संभवत: ईस्ट जोन के मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 16 से बढ़कर 24 हो गयी है. इस प्रतियोगिता में इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की सभी टीमें हिस्सा लेती हैं. प्रतियोगिता में विदेशी टीमें भी खेलती है. प्रतियोगिता में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम भी हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है