जमशेदपुर. जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडे ने मंगलवार को डूरंड कप ट्रॉफी के अनावरण स्थल एक्सएलआरआइ का निरीक्षण किया. सात जुलाई को डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण एक्सएलआरआइ के सभागार में होगा. वहीं, सात और आठ जुलाई को पूरे शहर में ट्रॉफी टूर का भी आयोजन किया जायेगा. ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम का की शुरुआत जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे से होगी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व एसएसपी ने ट्रॉफी टूर के रूट चार्ट, विधि व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और लॉजिस्टिक पहलुओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. मौके पर सेना के पुलिस विभाग और टाटा स्टील खेल विभाग के भी अधिकारी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में शुमार डूरंड कप का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है