जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप-सी के एक मैच में भारतीय सेना से भिड़ेगी. यह मुकाबला शाम चार बजे से शुरू होगा. 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जायेगा. वहीं, दर्शकों को दो बजे से ही स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. इस बार मात्र 11400 दर्शकों ही स्टेडियम में जाने व मैच देखने की इजाजत होगी. स्ट्रेट माइल रोड स्थित गेट नंबर चार, पांच, छह व सात से दर्शक स्टेडियम के अंदर जा सकेंगे. इस मैच में जेएफसी की टीम इंडियन आर्मी के खिलाफ जीत का परचम लहराने की कोशिश करेगी. पिछले मैच में नेपाल की टीम त्रिभुवन आर्मी के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली जेएफसी ने सोमवार को फ्लैट-लेट, कदमा में जोरदार अभ्यास किया. वहीं, इंडियन आर्मी की टीम ने भी फ्लैट-लेट कदमा में अपनी तैयारी को अंतिम रूप दी. खालिद जमील की टीम ग्रुप-सी में अपनी दूसरी जीत हासिल करके नॉकआउट चरण के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी. खालिद जमील ने मैच से पहले कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि हम अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल कर पा रहे हैं. उन्हें भी खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए. इंडियन आर्मी एक बहुत अच्छी टीम है. उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके कोच भी अच्छे हैं. इसलिए हम मैच को हल्के में नहीं ले सकते. हमें सकारात्मक परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत और ध्यान केंद्रित करना होगा. भारतीय सेना की टीम से खेलेंगे स्थानीय खिलाड़ी समीर मुर्मू मनीष वाही के नेतृत्व में भारतीय सेना की टीम एक बहुत अनुशासित है. भारतीय सेना की टीम डूरंड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. भारतीय सेना की टीम में शामिल जमशेदपुर के स्थानीय खिलाड़ी समीर मुर्मू, राहुल रामकृष्णन, शफील पीपी, लिटन शील, ज़ोथनपुइया और पी क्रिस्टोफर कामेई जैसे अनुभवी खिलाड़ी अपने अनुभव का इस्तेमाल करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है