जमशेदपुर. टाटा ऑडिटोरियम, एक्सएलआरआइ में सोमवार को डूरंड कप के ट्रॉफी का अनावरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे. इस आयोजन में झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सुदिव्य कुमार, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन, मुख्यालय ईस्टर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ एवं डीसीओसी के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, और टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रमम भी उपस्थित रहेंगे. अतिथियों द्वारा तीन प्रतिष्ठित ट्रॉफियां, मूल डूरंड कप, शिमला ट्रॉफी (1904 में शिमला के नागरिकों द्वारा भेंट की गई), और प्रेसिडेंट्स कप (जीतने वाली टीम द्वारा स्थायी रूप से रखा जाता है) का औपचारिक रूप से अनावरण किया जाएगा. इसके बाद, तीनों ट्रॉफियां को शहर में घुमाया जायेगा. ट्रॉफी को मानगो बस स्टैंड, साकची गोल चक्कर होते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में रखा जायेगा. इसके अलावा ट्रॉफी को बिष्टपुर में भी प्रदर्शित किया जायेगा. ट्रॉफी टूर 8 जुलाई को भी जारी रहेगा. सुबह 6 बजे जुबिली पार्क से ट्रॉफी टूर फिर शुरू होगा. इसके बाद यह ट्रॉफियां सुबह 9 बजे से 11 बजे तक टाटा मोटर्स में प्रदर्शित की जाएंगी. दोपहर 12 बजे से ट्रॉफियां टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तीस मिनट तक प्रदर्शित की जाएंगी. जिसके बाद यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव, पीएम मॉल पहुंचेगी. जेएसए के कमेटी मेंबर भी कार्यक्रम में होंगे शामिल डूरंड कप ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में जेएसए के कमेटी मेंबर व शहर के राष्ट्रीय रेफरी भी शामिल होंगे. इसके अलावा जेएसए लीग में खेलने वाली कुल 44 टीमों के अध्यक्ष व सचिव को भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए आमंत्रित किये गये हैं. सेना लगायेगी आर्टिलरी प्रदर्शनी, दिखेगा भारतीय सेना का शौर्य शहर में 24 जुलाई से डूरंड कप के ग्रुप-सी के मुकाबले होंगे. मुकाबले से पूर्व सेना द्वारा जमशेदपुर वासियों के लिए एक आर्टिलरी (तोपखाना) प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. सूत्रों की माने तो, यह प्रदर्शनी जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने वाले खाली हिस्से में लगायी जायेगी. जिसमें आधुनिक हथियार और सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे. यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी, जिससे लोग सेना के हथियारों और युद्ध कौशल को करीब से देख सकेंगे. प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के तोपखाने, टैंक, रडार, और निगरानी प्रणाली जैसे आधुनिक हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होंगे 8 मुकाबले जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप-सी के कुल आठ मैच खेले जायेंगे. जेआरडी में ग्रुप-सी के सात व एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. ग्रुप-सी में मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के अलावा एक विदेशी टीम, लद्दाख एफसी और इंडियन आर्मरी की टीम शामिल है. मैचों का फिक्सचर दिनांक मैच समय 24 जुलाई जेएफसी बनाम विदेशी टीम-1 5:30 pm 29 जुलाई जेएफसी बनाम इंडियन आर्मरी 4:00pm 02 अगस्त लद्दाख एफसी बनाम विदेशी टी-1 4:00 pm 05 अगस्त इंडियन आर्मी बनाम विदेशी टीम-1 5:00 pm 08 अगस्त जेएफसी बनाम लद्दाख एफसी 4:00 pm 11 अगस्त इंडियन आर्मी बनाम लद्दाख एफसी 4:00 pm 17 अगस्त क्वार्टरफाइनल-3 12 को शहर पहुंचेंगे जेएफसी के खिलाड़ी डूरंड कप में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी 12 मई को शहर पहुंच जायेंगे. आइएसएल की समाप्ति के बाद जेएफसी टीम के सभी खिलाड़ी छुट्टी में चल गये थे. वहीं, जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील फिलहाल शहर में ही हैं. इस लीग में जेएफसी टीम में शामिल सभी देशी खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. एजे और रे तचिकावा को अगर वीजा मिलता है तो, वे भी इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है