जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से हाल ही में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44वीं जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में मां, बेटा व बेटी एक साथ खेले हुए नजर आयें. तामोमिलया स्थित आथा वैली की रहने वाली विशाखा गुप्ता व उनकी बेटी विदिशा व पुत्र विहान गुप्ता ने इस टूर्नामेंट के अलग-अलग ग्रुप में हिस्सा लिया. मां विशाखा गुप्ता (31 वर्ष) ने सीनियर वर्ग में 5 प्वाइंट अर्जित किये. बेटी विदिशा गुप्ता अंडर-6 आयु वर्ग में तीसरे स्थान पर रही है. वहीं, बेटा विहान गुप्ता (10 वर्ष) ने टूर्नामेंट में कुल छह अंक अर्जित किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है