जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप (बालक-बालिका) का आयोजन किया गया. सीनियर बालक वर्ग में अलेक्सा क्लब विजेता व श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर की टीम उपविजेता बनी. जूनियर बालक वर्ग में टीम बहरागोड़ा विजेता और साइ क्लब डिमना की टीम उपविजेता रही. जूनियर बालिका वर्ग में टीम अलेक्सा विजेता व साइ सररना क्लब डिमना उपविजेता रहा. सब जूनियर बालक वर्ग में टेल्को रॉयल एकेडमी चैंपियन बना. श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल को दूसरा स्थान मिला. सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया. मौके पर वरीय प्रशिक्षक रवि शंकर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एनसी देव, श्याम शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है