जमशेदपुर. जुस्को स्कूल कदमा की दृश्या सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है. अंडर-19 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में दृश्या ने केपीएस कदमा की परलीन भामरा को 3-2 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में जेएच तारापोर की अर्चिता डे का सामना जुस्को स्कूल कदमा की अंजलि अग्रवाल से होगा. बालक अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल में चर्च स्कूल के सौमिल महतो का सामना अरुणभ साहा से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में केपीएस कदमा के सौगातो मुखर्जी व डीएवी बिष्टुपुर के अतुल आमने-सामने होंगे. अंडर-14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में केपीएस मानगो के सिद्धात राज व रौनक गुप्ता आमने-सामने होंगे. अंडर-17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अरुणभ व केशव कुमार झा के बीच मुकाबला होगा. सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. शाम छह बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है