जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी मौजूद थे. प्रतियोगिता में जेएच तारापोर की अर्चिता डे का बोलबाला रहा. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया. अर्चिता ने अंडर-17 बालिका एकल वर्ग के फाइनल में जेपीएस की शिवांगी मिश्रा को 3-0 से हराया. अंडर-19 बालिका एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में अर्चिता डे ने जुस्को स्कूल कदमा की दृश्या को मात देकर खिताब जीता. अंडर-14 बालक एकल वर्ग में लोयोला के शिवेन गांगुली ने राजेंद्र विद्यालय के रौनक गुप्ता को हराया. अंडर-14 बालिका एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में जेपीएस की शिवांगी मिश्रा ने स्वर्णाली मांझी को शिकस्त दी. अंडर-17 बालक एकल वर्ग के फाइनल में केपीएस के सौगातो मुखर्जी ने डीएवी के अरुणभ साहा को हराया. अंडर-19 बालक वर्ग चर्च स्कूल के सौमिल महतो विजेता व डीएवी के अतुल रंजन उपविजेता बने. बालक युगल वर्ग में अरुणभ साहा व अतुल रंजन की जोड़ी चैंपियन बनी. वहीं, केशव और गौरव की जोड़ी उपविजेता रही. बालिका युगल वर्ग में खुशबू कुमारी और दृश्या सिंह की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया. अंजलि व समीक्षा सिंह की जोड़ी उपविजेता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है