27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के कुर्मी टोला आंगनबाड़ी परिसर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

East Singhbhum News: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. उसके पिता ने बताया है कि एक बार उसने घर से कुछ सामान चुराकर बेच दिये थे. इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया. एक साल से वह घर में नहीं रह रहा था. सुनने में आया था कि वह बेंगलुरु में रह रहा है. हालांकि, एक महीने पहले वह जमशेदपुर लौट आया था. कल भी मुहल्ले के लोगों ने उसे देखा था.

East Singhbhum News: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला आंगनबाड़ी परिसर से 22 वर्षीय युवक नितेश रजक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना मिलने पर इलाके के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गये. परिजनों ने नितेश की हत्या कर शव को आंगनबाड़ी में फेंकने का आरोप लगाया है.

एक साल से घर में नहीं रह रहा था नितेश, बोले पिता

मृतक नितेश के पिता राजू रजक ने सोमवार को पुलिस को बताया कि उनका बेटा करीब एक साल से घर में नहीं रह रहा था. घर से कुछ सामान की चोरी करने के बाद उसे घर से भगा दिया गया था. इसके बाद वह इधर-उधर रहकर जीवन यापन कर रहा था.

एक महीने पहले बेंगलुरु से जमशेदपुर लौटा था नितेश

पिता ने बताया कि हाल के महीनों में वह बेंगलुरु में रह रहा था, लेकिन एक माह से जमशेदपुर में था. सुबह बस्तीवासियों से सूचना मिलने पर वे परिवार सहित मौके पर पहुंचे, तो देखा कि नितेश का शव आंगनबाड़ी परिसर में पड़ा था.

नितेश के शरीर पर नहीं थे चोट के निशान

नितेश के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि, परिजनों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका है. मौके से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ, लेकिन उसमें सिमकार्ड नहीं था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

East Singhbhum News: दिन में बस्ती में दिखा था नितेश

स्थानीय लोगों ने बताया कि नितेश को रविवार को दिन में कई बार बस्ती में बाइक से आते-जाते देखा गया था. आश्चर्य की बात है कि घटनास्थल पर उसकी बाइक नहीं थी. जांच के दौरान पता चला कि उसने रविवार रात करीब एक बजे स्टेशन रोड स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थी.

पुलिस के देर से पहुंचने पर सवाल

बस्तीवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन करीब 2 घंटे बाद परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इससे लोग आक्रोशित हो गये. कहा कि कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची. वरीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद पुलिस टीम आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा.

नशाखोरी और अड्डेबाजी पर रोक लगाने की मांग

बस्तीवासियों ने क्षेत्र में नशाखोरी और अड्डेबाजी पर गहरी चिंता व्यक्त की. कहा कि आंगनबाड़ी परिसर सहित इलाके के कई मैदान नशेड़ियों के अड्डे बन चुके हैं, जहां युवा रात में नशा करते हैं. इन गतिविधियों के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो रहे हैं और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्त बढ़ाने, नशे के कारोबार पर रोक लगाने और संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने की मांग की.

शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस नितेश की गतिविधियों और उसके संपर्कों की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- 14 अगस्त तक JSSC की सभी कैटेगरी का रिजल्ट जारी करें

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला धनबाद से गिरफ्तार

उत्तम यादव गिरोह के 4 पेशेवर अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, लेवी वसूली की थी योजना

दुमका की बबीता पहाड़िया ने लिखी संघर्ष और उम्मीद की नयी दास्तान, JPSC में मिली 337वीं रैंक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel