जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोलमुरी में बुधवार से पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गये. बालक वर्ग में बहरागोड़ा की टीम विजेता व चाकुलिया की टीम उपविजेता बनी. घाटशिला को तीसरा स्थान मिला. वहीं, बालिका वर्ग में जमशेदपुर प्रखंड की टीम ने खिताब जीता, बहरागोड़ा उपविजेता व मुसाबनी को तीसरा स्थान हासिल हुआ. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 11 प्रखंडों की बालक व बालिका दोनों टीमों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. प्रमंडल स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन भी टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही होगा. मौके पर शिशकांत सिंह, अमरनाथ शर्मा, संजय कुमार, मोना भूमिज, महेश द्विवेदी व सुरजीत जाना मौजूद थे. गुरुवार को अंडर-15 बालक वर्ग के मुकाबले होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है