जमशेदपुर. उत्तराखंड के हरिद्वार में 23-25 जून तक 42वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किया. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रिद्धी चटर्जी (स्वर्ण), जीवेश रेड्डी (स्वर्ण), रेशमी गोप (रजत) और नंदिनी कुमारी (रजत) शामिल है. पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का शनिवार को स्वर्णरेखा विकास ट्रस्ट, बारीडीह में स्वागत किया गया. मौके पर झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, मनोहर सिंह, अशोक कुमार, रोशन झा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है