जमशेदपुर. तमिलनाडु के नमक्कल में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में विभिन्न जिले के 32 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. टीम में पूर्वी सिंहभूम के महेश उगरसुंडी व चुमकी मुर्मू को भी जगह दी गयी है. दोनों खिलाड़ी झारखंड टीम के साथ कोडरमा से नमकक्ल के लिए रवाना हुए. महेश और चुमकी को पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु संघ के सचिव गोकुलानंद मिश्रा ने अपनी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है