जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला योगा एसोसिएशन की ओर से रविवार को मेतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में 25वीं जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें केपीएस कदमा के दीपांशु महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए योग कुमार का खिताब अपने नाम किया. वहीं, कर्माकार इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की अनन्या सिंह को योग कुमारी के खिताब से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भरत सिंह, डीपी शुक्ला, विजय सिंह राणा, आरके सिंह, धमेंद्र कुमार, रघुवंशमणि सिंह, शिवशंकर सिंह, पप्पू शुक्ला व वैशाली कर्माकार मौजूद थी. प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है