27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News :शिक्षा मंत्री ने नेशनल टॉपर शांभवी जायसवाल को एक लाख रुपये प्रतिभा प्रोत्साहन राशि से किया सम्मानित

Jamshedpur News : लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने आइसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों पर 100 में से 100 अंक प्राप्त कर नेशनल टॉपर बनी.

प्रखंड स्तर पर खुलेगा सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस : रामदास

शांभवी जायसवाल आइसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में रही है नेशनल टॉपर

राज्य सरकार चाहती है कि गरीब परिवार के बच्चों को भी मिले अच्छी शिक्षा

Jamshedpur News :

लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने आइसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों पर 100 में से 100 अंक प्राप्त कर नेशनल टॉपर बनी. उसने जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया. इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर परिसदन में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी जायसवाल को प्रतिभा प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने शांभवी की सफलता को झारखंड के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएं राज्य की असली पहचान होती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार होनहार विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देती रही है और आगे भी देती रहेगी. शांभवी की मेहनत, लगन और अनुशासन हर छात्र के लिए प्रेरणास्रोत है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के मकसद से बहुत सारे बदलाव लाने का काम कर रही है. राज्य सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ही सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस की शुरुआत की है. राज्य में अभी 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस हैं. आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस खोलने की दिशा में पहल की जा रही है. यहां बच्चों को नि:शुल्क अच्छी शिक्षा दी जा रही है. यहां पढ़ने वाले छात्रों ने इस बार अच्छा रिजल्ट किया गया है. सरकार चाहती है कि छात्र-छात्राएं पढ़कर लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस व आइपीएस आदि बने. बच्चे हर क्षेत्र में काबिज होकर राज्य का नाम को रोशन करें. सरकार का प्रयास है कि गरीब से गरीब परिवार के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिले. ताकि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो.इस दौरान शांभवी ने कहा कि वह भविष्य में भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहती है. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, सागेन पूर्ति, बीरसिंह सुरीन, प्रमोद लाल समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel