Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल के सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह हर साल अपनी मां गंगा देवी की याद में दो माह तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सर्जरी के लिए मरीजों का चयन कर अपने अस्पताल में लाकर नि:शुल्क ऑपरेशन करते हैं. इसके तहत अभी तक आठ मरीजों का नि:शुल्क सर्जरी की गयी. मंगलवार को सभी मरीजों का अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. ऑपरेशन कराये सभी मरीजों की स्थिति काफी गंभीर थी. लेकिन गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे. इसमें पोटका निवासी तीन साल की मोनिका हांसदा एक साल से पेट दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रही थी. डॉक्टरों को दिखाने पर उसके ऑपरेशन के लिए 40 हजार की मांग की जा रही थी. परिजनों को डॉक्टर नागेंद्र सिंह के नि:शुल्क शिविर के बारे में पता चला. यहां जांच करने पर पता चला कि मोनिका के पेशाब की थैली से 1.8 सेंटीमीटर की पथरी थी, जिनका नि:शुल्क सर्जरी की गयी. वहीं गितीलता निवासी पार्वती बास्के की पांच वर्षीय बच्ची के मसूड़े में 2.1 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने के कारण एक साल से दर्द से परेशान थी. वहीं पटमदा निवासी 13 वर्षीय दिव्यांग कृष्णा प्रसाद के घुटने में ट्यूमर था. चांडिल निवासी 19 वर्षीय सुमित्रा मार्डी पेट दर्द और उल्टी से परेशानी थी. जांच में ट्यूमर होने की जानकारी मिली. वहीं पोटका निवासी 70 वर्षीय बांका गोप के पेट में 30 से अधिक ट्यूमर थे. सेफाली सरदार की आंत फट चुकी थी और सेप्टिसीमिया हो गयी थी. सभी का डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने नि:शुल्क ऑपरेशन किया. डॉ नागेंद्र सिंह बताया कि अभी तक अपनी मां की याद में 15 हजार से अधिक गरीब मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है