Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह बोदरा टोला स्थित तालाब में शुक्रवार की शाम मंगल सरदार (65 वर्ष) डूब गये. हादसे के बाद परिजनों ने तालाब में मंगल सरदार की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया. जानकारी के अनुसार बोदराटोला की पूर्व वार्ड सदस्य आलोमनी सरदार की मां मेंसुरी सरदार का शुक्रवार को निधन हो गया. श्राद्धकर्म के बाद मंगल सरदार समेत चार-पांच लोग तालाब में नहाने गये थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गये. सूचना मिलने पर पुलिस, स्थानीय मुखिया सरस्वती टुडू और भाजपा नेता ईश्वर सोरेन भी मौके पर पहुंचे. ईश्वर सोरेन ने बताया कि तालाब काफी पुराना और गहरा है. संभवतः फिसलन या दलदल में फंसने के कारण बुजुर्ग बाहर नहीं निकल पाये. शनिवार को पुन: तालाब में मंगल सरदार की तलाश की जायेगी. मंगल सरदार की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है