Jamshedpur news.
साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव 22 जून को होगा. सीजीपीसी द्वारा बनायी गयी पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने रविवार को बैठक कर इस पर अपना अंतिम फैसला लिया. समिति के सदस्य नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, लखविंदर सिंह व सुरजीत सिंह शामिल ने बताया कि साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में खड़े तीन उम्मीदवारों के लिए 1731 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सोमवार (16 जून) की सुबह 10 बजे तीनों प्रत्याशी हरविंदर सिंह मंटू, जसबीर सिंह गांधी व परमजीत सिंह काले को वोटर लिस्ट प्रदान कर दी जायेगी. इसके बाद उन्हें दो दिन का वक्त प्रदान किया जायेगा. 18 जून (बुधवार) को वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी जायेगी, जिसमें शामिल लोग नये प्रधान के चुनाव में हिस्सा लेगे. सीजीपीसी द्वारा बनाई गयी पांच सदस्यीय संचालन समिति ने बताया कि प्रधान पद के उम्मीदवार परमजीत सिंह ने अभी तक वोटर लिस्ट को लेकर अपनी कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं करायी है. उम्मीदवार जसवीर सिंह गांधी ने और हरविंदर सिंह मंटू द्वारा जोड़े व आपत्ति व्यक्त किये गये नामों की सूची उन्हें सौंप दी गयी है. पांच सदस्यीय कमेटी ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कहा कि 22 जून (रविवार) को चुनावी प्रक्रिया पूरी कर साकची के नये प्रधान के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है