Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने की घोषणा गयी. पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के को-ऑर्डिनेटर अंकित यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि 27 जून से 3 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष चुनकर आयेंगे. एक वोटर छह पद के लिए वोट करेंगे. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया के संबंध में पोस्टर की लॉन्चिंग की गयी. पूर्वी सिंहभूम के युवाओं से इस चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया. चुनाव प्रभारी अंकित यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस मध्यम वर्गीय परिवार के युवाओं को राजनीति से जुड़ने का मौका देती है, इसलिए युवा इस चुनावी प्रकरण से जुड़ें और एक सशक्त राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, जिला महासचिव सनी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नीरज कुमार, अवधेश सिंह, संजय सिंह आजाद, सफी अहमद खान, अनीश सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है