Jamshedpur news.
छोटागोविंदपुर अमलतास सिटी के समीप कई मुहल्लों में बांस के खंभे पर बिजली के तार लगे हैं, जो काफी खतरनाक स्थिति में है. इतना ही नहीं बांस पर झूलते बिजली के तारों से कभी भी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में स्थानीय मुहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय व अधिकारियों को सूचना दी है. अधिकारी ने अब तक पोल लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. वर्तमान में कार्रवाई के नाम पर बिजली विभाग कुछ बिजली के पोल उपलब्ध भी करायें है. गिनती के कुछ बिजली के पोल लगे भी हैं, लेकिन कुछ ना कुछ कारणों से बिजली का पोल लगाने का काम फिर एक बार अटक गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी के रवैया को लेकर काफी आक्रोश है. इधर पिछले दिनों ‘प्रभात खबर’ के जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय मुहल्ले के लोगों ने बांस पर बिजली के तार खींचे जाने के मुद्दे को उठाते हुए जान-माल की सुरक्षा के लिए बिजलीअधिकारियों का ध्यान एक बार फिर आकृष्ट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है